🏃 वजन घटाना (Weight Loss)
डायबेटिक लोगों के लिए सुरक्षित वजन घटाने का प्लान — डॉक्टर और डायटीशियन मिलकर ऐसा बनाते हैं कि शुगर कंट्रोल में रहे और कमजोरी न हो। मेड-बेस्ड व लाइफस्टाइल दोनों तरीके।
हमारे डॉक्टर्स की टीम आपके हॉर्मोन्स सम्बंधित (एंडोक्राइनोलॉजी) दूसरी समस्यांए जैसे थाइरोइड इत्यादि का भी इलाज करती है।
डायबिटीज एक बीमारी नहीं, लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर है। जब आप किसी डायबिटीज के डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो आपको डायबिटीज की दवाएं देता है लेकिन डायबिटीज की वजह से होने वाली दूसरी समस्याओं जैसे हार्ट, किडनी, स्किन, थाइरोइड, वजन बढ़ना जैसी गंभीर समस्याओं से आपको बचाता नहीं है।
लेकिन हम करते हैं कम्प्रेहैन्सिव डायबिटीज केयर, जिसमे हम डायबिटीज रेवेर्सल और मैनेजमेंट के साथ साथ उससे जुडी दूसरी समस्याओं जैसे हार्ट अटैक, किडनी प्रोब्लेम्स, आँखों की रौशनी, स्किन प्रोब्लेम्स, वजन बढ़ाना आदि की भी रोकथाम करते है।
आज ही संपर्क करके हमारी डायबिटीज डॉक्टर्स टीम से सलाह लें।
डॉ. अशुतोष मिश्रा, 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वाराणसी के सबसे अनुभवी डायबिटीज़, थयरॉइड और हॉर्मोन्स स्पेशलिस्ट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने IMS-BHU और CMC-Vellore से पढ़ाई की है। डॉ. मिश्रा ने फोर्टिस अस्पताल, दिल्ली और एसजीपीजीआई, लखनऊ में भी अपनी सेवाएँ दी हैं। उनके गहन ज्ञान और विशेषज्ञता के चलते, वे डायबिटीज़, थयरॉइड और हॉर्मोन्स के इलाज में एक विश्वसनीय नाम बन चुके हैं।
डॉ. पल्लवी मिश्रा, 18 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कार्डियोलॉजी के छेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने KGMU और University of South Wales (लंदन ) से पढ़ाई की है। डॉ. मिश्रा डायबिटीज सम्बन्धी ह्रदय रोगो और महिलाओं में ह्रदय रोगो की स्पेशलिस्ट हैं और भारत की शीर्ष 5 महिला कार्डियोलॉजिस्ट में से एक हैं ।
प्रो. डॉ. जे.पी. ओझा, 45 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, पूर्वी यूपी और बिहार के सर्वश्रेष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट हैं। वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर और डीन रह चुके हैं। डॉ. ओझा की विशेषज्ञता और गहन ज्ञान के चलते उन्होंने किडनी रोगों के इलाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके लंबे और सफल करियर ने उन्हें इस क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय नाम बना दिया है।
डॉ आशुतोष मिश्रा ना ही सिर्फ डायबिटीज के सुप्रसिद्ध डॉक्टर हैं बल्कि थयरॉइड या हॉर्मोन्स से सम्बंधित दूसरी समस्याओं के भी विशेषज्ञ है। डॉ आशुतोष को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लगाएं।
डॉक्टर से बात करें
डायबेटिक लोगों के लिए सुरक्षित वजन घटाने का प्लान — डॉक्टर और डायटीशियन मिलकर ऐसा बनाते हैं कि शुगर कंट्रोल में रहे और कमजोरी न हो। मेड-बेस्ड व लाइफस्टाइल दोनों तरीके।
पैरों के घाव की रोज़ाना सफाई, सही dressing, संक्रमण नियंत्रण और बचाव-प्रक्रियाएँ। समय पर देखभाल से कई बार कटौती (amputation) टल जाती है।
एक्सपर्ट नेत्र चिकित्सक द्वारा retina स्क्रीनिंग, OCT और लेज़र उपचार उपलब्ध। समय रहते जाँच कराकर आँख की रोशनी लंबे समय तक रखी जा सकती है।
लेप्रोस्कोपिक, जनरल, वस्कुलर और पैर-सेविंग सर्जरी अनुभवी सर्जन्स द्वारा— शुगर व अन्य जटिलताओं का ध्यान रखते हुए सुरक्षित ऑपरेशन की सुविधा।
अगर आपके पास किसी प्रकार का हेल्थ या इन्सुरेंस कार्ड नहीं है तो भी हम आपका इलाज करेंगे वो भी सरकारी दरों पे।
डायबिटीज को लेकर लापरवाही न करें और निचे की बटन क्लिक करके हमसे संपर्क करें और फ्री में डायबिटीज प्रोफाइलिंग एंड असेसमेंट कराएं।
हमारे साथ पूर्वांचल और बिहार के 10,000 से ज्यादा डायबिटीज पेशेंट्स एक स्वस्थ जीवन जी रहे है। हम डायबिटीज से आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। 🙂
09971390430
हॉस्पिटल का पता : पैनेसिआ हॉस्पिटल और डायबिटीज केयर आर्गेनाईजेशन, कबीर नगर, दुर्गाकुंड, JRS कोचिंग के पास, वाराणसी