डायबिटीज केयर, कंट्रोल और डायबिटीज रिवर्सल करने वाली अनुभवी डॉक्टर्स की सर्वश्रेष्ठ टीम
हमारी डायबिटीज केयर के डॉक्टर्स की टीम ना सिर्फ आपको डायबिटीज से बचाती है बल्कि आपको हार्ट और गुर्दे की समस्या से भी बचाती है। क्या आप जानते हैं डायबिटीज किस तरीके से आपके हार्ट, किडनी, आँखों, पैरों, मोटापे, पेट से सम्बंधित समस्या, पिशाब से सम्बंधित समस्या पे असर डालता है ? हमारे डॉक्टर्स आपको बताते हैं डायबिटीज से होने वाले हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स और उनसे बचने के आसान तरीके। हमारे साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के 10,000 से ज्यादा डायबिटीज पेशेंट्स एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं बिना किसी भी स्वास्थय समस्याओं के।
हमारे डॉक्टर्स की टीम आपके हॉर्मोन्स सम्बंधित (एंडोक्राइनोलॉजी) दूसरी समस्यांए जैसे थाइरोइड इत्यादि का भी इलाज करती है।
डायबिटीज एक बीमारी नहीं, लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर है। जब आप किसी डायबिटीज के डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो आपको डायबिटीज की दवाएं देता है लेकिन डायबिटीज की वजह से होने वाली दूसरी समस्याओं जैसे हार्ट, किडनी, स्किन, थाइरोइड, वजन बढ़ना जैसी गंभीर समस्याओं से आपको बचाता नहीं है।
लेकिन हम करते हैं कम्प्रेहैन्सिव डायबिटीज केयर, जिसमे हम डायबिटीज रेवेर्सल और मैनेजमेंट के साथ साथ उससे जुडी दूसरी समस्याओं जैसे हार्ट अटैक, किडनी प्रोब्लेम्स, आँखों की रौशनी, स्किन प्रोब्लेम्स, वजन बढ़ाना आदि की भी रोकथाम करते है।
आज ही संपर्क करके हमारी डायबिटीज डॉक्टर्स टीम से सलाह लें।
संपर्क करें: +91 9971390430
10000
3000
4500
हमारी सम्पूर्ण डायबिटीज केयर के डॉक्टर्स टीम को दिखाएँ - एक ही फीस में 5 डॉक्टर्स आपको देखेंगे (मधुमेह + हार्ट + किडनी + दातों की डॉक्टर + डायटीशियन)
डायबिटीज केयर टीम के डॉक्टर्स को जानें
डॉ. अशुतोष मिश्रा (मधुमेह विशेषज्ञ एवं एंडोक्राइनोलॉजिस्ट )
डॉ. अशुतोष मिश्रा, 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वाराणसी के सबसे अनुभवी डायबिटीज़, थयरॉइड और हॉर्मोन्स स्पेशलिस्ट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने IMS-BHU और CMC-Vellore से पढ़ाई की है। डॉ. मिश्रा ने फोर्टिस अस्पताल, दिल्ली और एसजीपीजीआई, लखनऊ में भी अपनी सेवाएँ दी हैं। उनके गहन ज्ञान और विशेषज्ञता के चलते, वे डायबिटीज़, थयरॉइड और हॉर्मोन्स के इलाज में एक विश्वसनीय नाम बन चुके हैं।
डॉ. पल्लवी मिश्रा (डायबिटीज सम्बन्धी ह्रदय रोग विशेषज्ञ)
डॉ. पल्लवी मिश्रा, 18 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कार्डियोलॉजी के छेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने KGMU और University of South Wales (लंदन ) से पढ़ाई की है। डॉ. मिश्रा डायबिटीज सम्बन्धी ह्रदय रोगो और महिलाओं में ह्रदय रोगो की स्पेशलिस्ट हैं और भारत की शीर्ष 5 महिला कार्डियोलॉजिस्ट में से एक हैं ।
प्रो. डॉ. जे.पी. ओझा (डायबिटीज सम्बन्धी किडनी रोग विशेषज्ञ)
प्रो. डॉ. जे.पी. ओझा, 45 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, पूर्वी यूपी और बिहार के सर्वश्रेष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट हैं। वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर और डीन रह चुके हैं। डॉ. ओझा की विशेषज्ञता और गहन ज्ञान के चलते उन्होंने किडनी रोगों के इलाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके लंबे और सफल करियर ने उन्हें इस क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय नाम बना दिया है।
क्या आप थाइरोइड या हॉर्मोन्स से सम्बंधित समस्या से परेशान हैं ?
डॉ आशुतोष मिश्रा ना ही सिर्फ डायबिटीज के सुप्रसिद्ध डॉक्टर हैं बल्कि थयरॉइड या हॉर्मोन्स से सम्बंधित दूसरी समस्याओं के भी विशेषज्ञ है। डॉ आशुतोष को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लगाएं।
डॉक्टर से बात करेंडायबिटीज से सीधे समस्यांए
- अचानक से वजन बढ़ने या घटने लगना
- बार बार प्यास लगना और बाथरूम जाना
- पैर में झुनझुनी होना और पैर में सूजन आना
- पैर की चोट ना सही होना
- पैर सुन्न हो जाना
- कमजोरी महसूस करना
- अचानक से दिल की धड़कन बढ़ जाना
डायबिटीज की वजह से समस्यांए
- हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक
- किडनी से सम्बंधित समस्यांए बढ़ना
- स्किन से सम्बंधित समस्यांए बढ़ना
- आँखों और कानों से सम्बंधित समस्यांए बढ़ना
- नशों से सम्बंधित समस्यांए बढ़ना
- मसूढ़ों और दातों से सम्बंधित समस्यांए बढ़ना
हर प्रकार के हेल्थ और इन्सुरेंस कार्ड से इलाज संभव
सरकारी दरों पे खुद से
अगर आपके पास किसी प्रकार का हेल्थ या इन्सुरेंस कार्ड नहीं है तो भी हम आपका इलाज करेंगे वो भी सरकारी दरों पे।
डायबिटीज पेशेंट्स हमारे बारें में क्या कह रहे हैं।
डायबिटीज को लेकर लापरवाही न करें और निचे की बटन क्लिक करके हमसे संपर्क करें और फ्री में डायबिटीज प्रोफाइलिंग एंड असेसमेंट कराएं।
आज ही संपर्क करें और पाएं ;
-
निशुल्क डॉक्टर्स द्वारा लिखित किताब “मधुमेह पथ प्रदर्शिका”
-
निशुल्क डायबिटीज प्रोफाइलिंग और असेसमेंट
-
एक ही फीस में 5 डॉक्टर्स को दिखाएँ (मधुमेह + हार्ट + किडनी + दातों की डॉक्टर + डायटीशियन)
हमारे साथ पूर्वांचल और बिहार के 10,000 से ज्यादा डायबिटीज पेशेंट्स एक स्वस्थ जीवन जी रहे है। हम डायबिटीज से आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। 🙂
डायबिटीज के बारे में समझने के लिए संपर्क करें।
09971390430
हॉस्पिटल का पता : पैनेसिआ हॉस्पिटल और डायबिटीज केयर आर्गेनाईजेशन, कबीर नगर, दुर्गाकुंड, JRS कोचिंग के पास, वाराणसी